Featured post

भारतीय दर्शन और आधुनिक विज्ञान

कोशिश .....An Effort by Ankush Chauhan भारतीय दर्शन विश्व के प्राचीनतम दर्शनो में से एक है इसमें अनेक वैज्ञानिक सिंद्धान्तो को प्रतिपादि...

समाज के लिए प्रेरणा.. टीम एक शुरुआत के युवा..

कोशिश .....An Effort by Ankush Chauhan

जहाँ एक ओर देश और समाज का युवा व्यसनों में फसा जा रहा है और हर शाम सिर्फ दारू के लिए  ही इकट्ठा होकर चौकड़ी जमाने को ही सामाजिकता समझता है और राजनीति के नाम इधर उधर की बकवास बातों और निजी स्वार्थों की सिद्धि को ही समाज सेवा का नाम दे देता है , 
तो दूसरी ओर हमारे ही देश मे एक ऐसा युवा वर्ग भी है जो आपसी मतभेदों को भुलाकर ग्राम, समाज और देश में सर्जनात्मक परिवर्तन के लिए टीम एक शुरुआत के नाम से एक संघटन बनाकर गाँव के सफाई, जल व्यवस्था, लाइटिंग से लेकर, सौंदर्य करण तक के लिए शासन , प्रसाशन और ग्राम वासियो के  सहयोग से अनेक कार्ये करता है। और समाज मे एक उदाहरण प्रस्तुत करता , वो युवा संघटन गाँव के तालाब को सुंदर बनाने का प्रयास करता है एक निजी कंपनी के सहयोग से कार्ये करवाता है , कार्ये में सफलता नही मिलती परंतु टीम एक शुरुआत के युवा हार नही मानते और शासन , प्रशासन से सम्पर्क कर प्रयास को जारी रखते है और उनके प्रयास से तालाब में पानी भी आता है और सरकार से इसे अमृतसरोवर योजना में शामिल भी किया जाता है जिसमे वो एक सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सके , सच ही कहते है कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती ।
रोहालकी किशनपुर की टीम एक शुरुआत के सभी युवाओं को नमन आप लोग समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा हो।
टीम के सभी सदस्य नवीन जी, भूपेंद्र जी, लोकेश फौजी जी , दीक्षांत जी, राजीव जी, प्रशांत जी , संजीव जी, विनीश जी तथा अन्य सभी सदस्य बधाई के पात्र है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें