जहाँ एक ओर देश और समाज का युवा व्यसनों में फसा जा रहा है और हर शाम सिर्फ दारू के लिए ही इकट्ठा होकर चौकड़ी जमाने को ही सामाजिकता समझता है और राजनीति के नाम इधर उधर की बकवास बातों और निजी स्वार्थों की सिद्धि को ही समाज सेवा का नाम दे देता है ,
तो दूसरी ओर हमारे ही देश मे एक ऐसा युवा वर्ग भी है जो आपसी मतभेदों को भुलाकर ग्राम, समाज और देश में सर्जनात्मक परिवर्तन के लिए टीम एक शुरुआत के नाम से एक संघटन बनाकर गाँव के सफाई, जल व्यवस्था, लाइटिंग से लेकर, सौंदर्य करण तक के लिए शासन , प्रसाशन और ग्राम वासियो के सहयोग से अनेक कार्ये करता है। और समाज मे एक उदाहरण प्रस्तुत करता , वो युवा संघटन गाँव के तालाब को सुंदर बनाने का प्रयास करता है एक निजी कंपनी के सहयोग से कार्ये करवाता है , कार्ये में सफलता नही मिलती परंतु टीम एक शुरुआत के युवा हार नही मानते और शासन , प्रशासन से सम्पर्क कर प्रयास को जारी रखते है और उनके प्रयास से तालाब में पानी भी आता है और सरकार से इसे अमृतसरोवर योजना में शामिल भी किया जाता है जिसमे वो एक सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सके , सच ही कहते है कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती ।
रोहालकी किशनपुर की टीम एक शुरुआत के सभी युवाओं को नमन आप लोग समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा हो।
टीम के सभी सदस्य नवीन जी, भूपेंद्र जी, लोकेश फौजी जी , दीक्षांत जी, राजीव जी, प्रशांत जी , संजीव जी, विनीश जी तथा अन्य सभी सदस्य बधाई के पात्र है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें